

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( डॉक्टर अनिता सुयाल ने उन बच्चों के लिए सोचा जिन्हें सबसे ज्यादा प्रेम व इलाज की आवश्यकता थी)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी पहल चाइल्ड थेरेपी सेंटर में ऑटिज्म, एडी एच डी डिलीट माइलस्टोन, स्पीच डिले के बच्चों की थेरेपी होती है l
पहल 10 वर्षों से इस क्षेत्र में कार्य कर रहा है पहल में ऑक्यूपेशनल थेरेपी स्पीच थेरेपी ग्रुप थेरेपी और स्पेशल स्कूल की सुविधा उपलब्ध है l
आज 23 फरवरी 2025 को 10 वर्ष पूरे होने की खुशी में एक समारोह का आयोजन किया पहले जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर मनमीत कौर न्यूरोलॉजिस्ट कृष्णा हॉस्पिटल और डॉक्टर मनोज कांडपाल नगर स्वास्थ्य अधिकारी आए थेl
स्पेशल मेहमान के तौर पर डॉक्टर टी एम सी जैन ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट जो अभी वर्तमान में यू एस ए में कार्यरत है l पहल के दस वर्ष पूर्ण होने पर पहल के स्टाफ व बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये l पहल में आये अभिवाहकों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये l डॉक्टर अनिता सुयाल ने बताया कि जिन बच्चों को इलाज व प्रेम की सबसे ज्यादा जरूरत होती है उन्हें हमने पहल के माध्यम से ठीक व उन्हें शिक्षा देने की पहल की है और इस तरह की सेवा हम आगे भी देते रहेंगे l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
