

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
चमोली, 16 अक्तूबर 2025 (Bear Attacked on a Couple in Chamoli District)। उत्तराखंड के चमोली जनपद के डुमक गांव में गुरुवार को भालू के हमले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जंगल में घास लेने गए दंपति पर भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें पति की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद एयर एम्बुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
भालू के हमले में पति की मौके पर मौत
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्योर्तिमठ विकासखंड के डुमक गांव निवासी सुंदर सिंह (45 वर्ष) अपनी पत्नी लीला देवी (42 वर्ष) के साथ प्रातः जंगल में घास काटने गए थे। इसी दौरान झाड़ियों के बीच छिपे भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में सुंदर सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि लीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को भगाया और तत्काल सूचना ग्राम प्रधान व वन विभाग को दी।
घायल पत्नी का एम्स ऋषिकेश में उपचार जारी
स्थानीय लोगों की सहायता से घायल लीला देवी को पहले जोशीमठ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें एयर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश स्थानांतरित कर दिया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों ने बताया कि महिला को सिर, हाथ और पीठ पर गहरे घाव हैं, जिनका उपचार विशेषज्ञों की देखरेख में किया जा रहा है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
