

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
हल्द्वानी। शुक्रवार देर शाम बटाईदार काश्तकार की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में पूरी झोपड़ी जलकर राख में तब्दील हो गई। इस दौरान झोपड़ी में रखा घरेलू गैस सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गया।घटना काठगोदाम थाना क्षेत्र के लालडांठ स्थित साकेत कॉलोनी की है। घटना के समय काश्तकार का परिवार दीपावली मनाने अपने गांव गया हुआ था, जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में संभावना जताई गई है कि दीपावली का रॉकेट झोपड़ी में गिरने से आग भड़की होगी।बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देख तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।बताया गया कि बटाईदार काश्तकार मूल रूप से बरेली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। परिवार के लौटने के बाद ही आर्थिक नुकसान का आकलन किया जा सकेगा। पुलिस ने घटना की सूचना संबंधित परिवार को दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
