

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









उत्तराखंड में और खासकर नैनीताल जनपद में महिला अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अबएक 16 वर्षीय लड़की के साथ उसके फूफा के द्वारा की गयी शर्मनाक घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना का विवरण :
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित फूफा और पीड़िता दोनों ऊधम सिंह नगर के निवासी हैं। मंगलवार 3 फरवरी को आरोपित फूफा लड़की को नौकरी दिलाने के बहाने बाइक पर बैठाकर लाया था, लेकिन बताया जा रहा है कि रास्ते में उसके भीतर बैठा हैवान बाहर आ गया और वह हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के टांडा के जंगल में लड़की को जंगल के अंदर ले गया, और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
पीड़िता किसी तरह टांडा पुलिस चौकी पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया। इस बीच उसके पिता भी आ गये और उन्होंने औपचारिक लिखित शिकायत दी।पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपित फूफा के खिलाफ अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। यह घटना मंगलवार, 3 सितंबर की ही है। सूचना मिलने के तुरंत बाद से पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि चूंकि घटना हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के टांडा जंगल में हुई है, इसलिए वहीं अभियोग दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
