

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









अल्मोड़ा निवासी चन्दन सिंह रौतेला 18 वर्ष अपने दोस्त विकास रौतेला के साथ देवलचौड में किराए के मकान में रहता था। उसके भाई आनंद ने बताया कि चंदन डेढ़ सप्ताह पहले ही हल्द्वानी आया था।इस बार एमबीपीजी में प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। सोमवार को अपने दोस्तों के साथ सुबह पांच बजे अग्निवीर की बनने की तैयारी में दौड़ रहा था। दैनिक जागरण के पास हरियाणा से आई अनियंत्रित कार ने उसे रौंद दिया। अस्पताल लाने तक मौत हो चुकी थी। परिवार में कोहराम। विदित हो कार से रौंदने की यह पांचवीं घटना है जिसमें दो जिंदगी मौत से लड़ रहे हैं और तीन मौतें हो गयी।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
