

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

(योगेश पांडे) हरियाणा चुनाव से उत्साहित प्रधान मंत्री मोदी ने बुधवार को कहा कि इसने बता दिया है देश का मिजाज क्या है l लोगों ने साबित कर दिया कि वो कांग्रेस और शहरी नक्सलियों की घृणित साजिशों का शिकार नहीं होंगे l कहा_ हिंदुओ को जाति पर लड़ाना चाहती है कांग्रेस, मुस्लिमों की जाति पर चुप l कांग्रेस जानती है हिंदू जितना बंटेगा उतना ही उसका फायदा होगा l महाराष्ट्र के मतदाताओं को भी प्रधान मंत्री ने अगाह किया कि कांग्रेस देश को बाटने के लिए नये नये नरेटीव गढ़ रही है l उसका फार्मूला साफ है मुसलमानों को डराते रहो और वोट बैंक को मजबूत करो l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
