

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

(योगेश पाडें)
एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में अपराध/ सड़क दुर्घटनाओं को अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
आदेश के क्रम मे सघन चैकिंग अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक भवाली श्री प्रेम राम के नेतृत्व में चौकी खैरना पुलिस टीम द्वारा खैरना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दिनांक 14.10.2024 को एक टैक्सी चालक बलवंत सिंह रावत पुत्र पूरन सिंह रावत निवासी खत्याड़ी जिला अल्मोड़ा उम्र 34 वर्ष द्वारा अपने वाहन संख्या UK01TA1482 टैक्सी बुलेरो को नशे शराब में मदहोश होकर लहराते हुये चलाये जाने पर चैकिंग टीम द्वारा खैरना पुल पर रोककर एल्कोमीटर से चैक कर मेडिकल परीक्षण कराकर अन्तर्गत एमवीएक्ट में गिरफ्तार किया गया तथा वाहन को सीज कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु प्रेषित किया गया ।
गिरफ्तारी टीम-
1- उ0नि0 दिलीप कुमार
2- कानि0 राजेन्द्र सती
3- कानि0 प्रयाग जोशी
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
