

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
सिलगुडी बांग्लादेश यूनिवर्सिटी के छात्रों का भारतीय झण्डे पर पैर रखकर आवागमन का इंटरनेट मीडिया में प्रसारण होंते ही पूरे देश में बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश है l बांग्लादेश के सिलिगुड़ी में भी विरोध के स्वर देखने को मिले सबसे पहले एक भारतीय डॉक्टर ने कहा बांग्लादेशीयों के माफी मांगने पर ही वह उनका इलाज करेंगे अन्यथा नहीं उसके बाद से शहर में कई जगह से विरोध के स्वर निकल पड़े l बांग्लादेश के प्रमुख मोहमद युनुस के खिलाफ पोस्टर लगें हैं लिखा है,, इस तस्वीर पर थूको, और मेरे मुँह पर जूते मारो,, l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
