

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
कोई न आर्थिक सहायता न कोई योगदान समिति ने अपने खर्च पर 11 कन्याओं को दिया वर)
हल्द्वानी इस भगामभाग दौर में जहाँ आदमी को अपने परिवार से बात करने तक की फुर्सत नहीं है न ही क्या हो रहा है उससे मतलब यदि थोड़ा बहुत समय मिल गया तो मोबाइल में बिता देने वाले युग में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खुद का उत्थान कर दूसरों के लिए करते और सोचते हैं वह है साथी हाथ बढ़ाना समिति l इस समिति ने आज 11 कन्याओं की पूरे रीति रिवाज से गोलज्यु मन्दिर में विवाह कर कन्यादान किया l समिति की एक सदस्य हेमा चिलवाल ने बताया कि समिति की अध्यक्षा सरिता अग्रवाल की सोच और सभी सदस्यों के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है उन्होंने बताया कि विवाह के साथ परिवारिक जीवन में जो समान की आवश्यकता होती है वह भी समिति की ओर से कन्यादान में दिया जा रहा है l इस नेक कार्य के लिए हमें न तो सरकार से कोई सहायता मिलती है न किसी अन्य से जो भी है संस्था का अपना खर्चा है इधर उत्थान मंच हीरांनगर के सदस्य देवेंद्र तोलिया ने बताया की हमने निशुल्क जगह समिति को कन्यादान के लिए अपना सहयोग देते हुए दी है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
