

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(गौला पार्किंग में खड़े ट्रकों की आड़ में सट्टा खेल रहा था l मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद)

(योगेश पांडे)
( महिला को उसकी बच्ची संग एवम 01 बालिका को उ0प्र0 व ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर परिजनों के चेहरे पर लौटाई खुशी) ll
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा द्वारा चैकिग के दौरान 01 युवक को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाडी करते हुए पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।पुलिस टीम द्वारा इरशाद पुत्र इकबाल निवासी शमशेर अहमद निवासी- वार्ड नंबर 32 इंदिरा नगर थाना बनभूलपुरा गौला पार्किंग में खड़े ट्रकों की आड़ में मय पैन गत्ता सट्टा पर्ची पैन गत्ता नगदी 3980/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना हाजा में धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम-1- कानि0 महबूब अली2- कानि 0 भूपेन्द्र जेष्ठा
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
