

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(समस्याओं का अंबार तो हर जगह है लेकिन मुख्य समस्या नशे की है)

(योगेश पांडे)
हल्द्वानी नगर निगम चुनाव आ गए हैं लेकिन इससे पूर्व गाँव रहे हल्दी खाल नगर निगम में शामिल होने के बाद भी वही स्थिति में है जो ग्राम प्रधान के समय में हुआ करती थी यहाँ कि निवर्मान पार्षद विद्या देवी इस बार भाजपा से पार्षद प्रत्याशी है हमने जब समस्याओं को लेकर वार्ड का हाल जानने और अब जीत कर आई तो क्या प्रथमिकता रहेंगी कर दरवाजा खट खटाया तो जवाब मिला अभी लड़का घर में नहीं है बाद में आना ऐसा खुद पार्षद बिद्या देवी ने कहा यदि बात करें समस्या की रेखा वर्मा , सौरभ, और हेम जोशी जो बताया वह उपरोक्त है l समस्या मुख्य रूप से सड़कों की ही है l सोचने वाली बात यह कि जहाँ का पार्षद मीडिया के सामने नहीं बोल पा रहा हो वो नगर निगम की बैठक में क्या विकास और परेशानी के मुद्दे उठा पायेगा या पायेगी l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page