

(एक निवर्तमान पार्षद व वर्तमान प्रत्याशी ने विरोधियों के बयान और वार्ड की तस्वीर दिखाने का लिया बदला)










हल्द्वानी रात दिन एक करके खुद को न देख समाज की अच्छाई बुराई को उजागर करने वाला होता है मीडिया कर्मी ( पत्रकार, छायाकार) यदि उन्हें ही पूर्व पद में रहे और वर्तमान में प्रत्याशी इस कदर गाली गलौच व मारपीट करे तो आप भी समझो राजनीति कहाँ पहुँच गई l इस कदर धमकाया गया और दिवंगत पिताजी को गाली दी वार्ड नम्बर नौ के पूर्व पार्षद व वर्तमान निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र सिंह जीना ने कि मान्यता प्राप्त पत्रकार अमित चौधरी (अम्मु) रो पड़े कोतवाली में तहरीर देते हुए मीडिया के सामने। पत्रकार अमित चौधरी ने तहरीर देते हुए बताया कि वह सुबह दस बजे घर से निकल जाते हैं और देर रात घर जाते है पूरा दिन खबरों के पीछे निकल जाता है यहाँ तक वे अपने परिजनों से भी कभी कभी वार्ता कर पाते हैं कल शाम सात बजे के लगभग वह कार्य निपटा अपने घर जा रहे थे गली में पूर्व व वर्तमान पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र सिंह खड़ा था हाल चाल पूछने पर उसने गालीगलौज करते हुए हेलमेट
