

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को बांटे पम्प्लेंट परिवहन विभाग ने) l

(योगेश पांडे)
हल्द्वानी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज परिवहन विभाग के द्वारा वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता विषयक पंपलेट का वितरण किया गया। इसके तहत आज टैक्सी ,मैक्सी, बस, ई रिक्शा ,ऑटो, कार ,मोटरसाइकिल आदि वाहनों के चालकों को सड़क सुरक्षा विषयक जानकारी देते हुए पंपलेट वितरण किया गया । सहायक संभागीय प्राण अधिकारी जितेंद्र के नेतृत्व में परिवहन विभाग के सहायक उप निरीक्षक चंदन सुयाल , अनिल कार्की व महेंद्र कुमार के द्वारा सड़क सुरक्षा अभिषेक पंपलेट का वितरण किया गया।
यह जानकारी संभागीय परिवहन अधिकारी पर्वतन ने दी उन्होंने कहा कि जागरुकता से ही खुद को और दूसरे को दुर्घटना होने से बचा सकते है और यातायात नियमों का पालन कर सकते हैं l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
