


(नाइट फ्रैंक की वेल्थ रिपोर्ट: वैश्विक केन्द्र के रूप में उभर रहा भारत धन सृजन के हिसाब से)









# 85.698 पहुँच गई एच एन डब्लू एनडब्लू आई की संख्या l 2024 में छह प्रतिशत की वृद्दी #
(योगेश पांडे)
नई दिल्ली l भारत धन सृजन के हिसाब से वैश्विक केन्द्र के रूप में उभर रहा है l सबसे खास बात यह है कि देश के करोड़ पतियों की यानी एक करोड़ एक करोड़ डालर से अधिक सम्पति वाले उच्च नेटवर्क व्यक्तियों (एच एन डब्ल्यू आई)
की संख्या के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है l इसके आगे अमेरिका ,चीन, और जापान हैं l
नाइट फ्रैंक की बुधवार को जारी ‘द वेल्थ रिपोर्ट’ _, 2025 के मुताबिक भारत में करोड़ पतियों की संख्या छह फीसदी बढ़ कर 2024 में 85,698 पहुँच गई l 2023 में यह 80,686 थी l 2028 इसके बड़कर 93,753 पहुँचने की उम्मीद है l
2024 में अमेरिका चीन और जापान में क्रमशः 9,05,413 4,71,634 एवं, 1,22,119 करोड़पति थे l एक साल में दुनिया भर में एचएनडब्ल्यूआई की संख्या 4.4 बड़कर 23,41,378 पहुँच गई l
भारत में अरब पतियों की संख्या अब 191 अरबपति l यह संख्या 2024 की है 2019 यह अरबपति की संख्या केवल सात अंक थी यानी पांच साल में 184 अरबपति बड़े हैं l
भारतीय अरबपतियों की संयुक्त सम्पति 950 अरब डालर आंकी गई है l यह अमेरिका (5.7 लाख करोड़ डालर) और चीन (1.34 लाख करोड़ डालर) के बाद दुनिया के तीसरे स्थान पर है l
यह बातें रिपोर्ट में खुलासा की गई l
1- दुनिया की 3.7 फीसदी अमीर आबादी भारत में रहती है l
46.5
2- 46.5 फीसदी नेक्स्ट जेनरेशन भारतीय अमीर लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं l
3- 25.07 फीसदी अमीर लग्जरी घर और 11.09 फीसदी आर्ट संगृह पर खर्च करने की इच्छा भी रखते हैं l
4- 9.9 फीसदी नेक्स्ट जेनरेशन अमीर प्राइवेट जेट और 4% सुपरयाट खरीदना चाहते हैं l
5- विनिर्माण क्षेत्र ने पिछले दस साल में टेक की तुलना में अधिक अरबपति बनाएं है l
