


(व्यास गिरीशानंद शास्त्री ने भागवत की कथा में गोकर्ण और धुंधकारी की मोक्ष कथा सुनाई)









(योगेश पांडे)
हल्द्वानी ऊंचापुल चीनपुर स्थित बाबा बालकनाथ मन्दिर में आज से शुरू हुए भागवत कथा में व्यास गिरीशानंद शास्त्री ने गोकर्ण और धुंधकारी दो भाइयों के जन्म और मोक्ष की सुंदर कथा का प्रवचन किया l
इस कथा के अंत में व्यास पीठ से कहा कि यदि भागवत कथा ध्यान से सूनी जाए तो निश्चित है अधोगति में रहे पितृ और प्रेतात्मा का तारण हो जाता है l
इस कथा में मुख्य यजमान रेवाधर पाठक स्वप्तनिक, कमल जोशी स्वप्तनिक, पूरन जोशी स्वप्तनिक, दया कृष्ण जोशी स्वप्तनिक रहे l भक्तों ने कीर्तन व कथा का मन से श्रवण किया l
