

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(महापौर ने कहा नाले पर अतिक्रमण बर्दाश्त से बाहर)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी महापौर गजराज सिंह बिष्ट मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र पर नाले के ऊपर अतिक्रमण पर एक बार फिर गरजे , अपनी इस हुंकार से वह फिर चर्चाओं में आ गए l उन्होंने कहा अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं उन्होंने कहा मकान टूटेगा या नाला साफ होगा फिर मत कहना सरकार ने हमारे मकान तोड़ दिए l और हमने मकान तोड़ा तो आप भाजपा को बदनाम कर कहोगे यह सरकार हम पर ज्यादती कर रही है l दोनों कार्य एक साथ नहीं होंगे l दो दिन पहले सांसद अजय भट्ट ने शनि बाजार में नाले के कार्य का शुभारंभ किया तब संबोधन के लिए उन्होंने महापौर गजराज को माइक दिया lमाइक थामने के बोले मेयर _मैं एक दो बातें कहना चाहता हूं जो मेरे आपके बीच की हैं l मैं पिछले दिनों बरसात से पूर्व नाले की सफाई हेतु ईदगाह रोड पर गया था वहां नाले ऊपर मकान बने देखे l महापौर ने गर्जना भरते हुए कहा सुनो ,,,,अब यह दोनों बातें एक साथ नहीं हो सकती मकान टूटेगा या नाला बनेगा,,l अतिक्रमण मुझे कतई बर्दाश्त नहीं आपकी करनी का फल पूरा शहर क्यों भुगते l मेयर बोले अब आप सोचो या निगम पर आरोप मत लगाओ कि निगम नगर कर्मचारी नाले की सफाई नहीं कर रहे या फिर दौरान सफाई के मकान टूटने पर भाजपा सरकार को मत कोसना की हम पर ज्यादती की जा रही है l उन्होंने साफ शब्दों में कहा पंद्रह जून से पहले नालों की सफाई हो जाएगी l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
