

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार)(योगेश पांडे) शनिवार को थाना चोरगलिया में वादी कमलेश सुनाल द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें बताया गया कि दिनांक 16.05.2025 को लगभग 16:30 बजे उनकी दुकान के बाहर रामबाग चौराहे से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UK04-AK-4170 चोरी कर ली गई। उक्त घटना के संबंध में थाना चोरगलिया में मुकदमा FIR संख्या 51/2025 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया।
चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे एवं मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह व पुलिस टीम द्वारा तत्परता से की गई पतारसी-सुरागरसी के आधार पर रविवार को अभियुक्त तुसार कुमार को चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्ततुसार कुमार पुत्र स्व. काजल उर्फ कमल निवासी मियांपुर, पोस्ट राजापुरबैनी, थाना मोहम्मदी, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेशबरामदगी का विवरण:एक बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UK04-AK-4170गिरफ्तारी में शामिल टीम: उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह कानि0 जितेन्द्र सिंह का नि0 उत्तम सिंह कानि0 संदीप सिंह
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
