

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(दो मजदूर घायल हादसे में दोनों घायलों को भर्ती कराया अस्पताल में)
*बेतरतीब तरीके से बन रहे हैं ब्लॉक कठघरिया बचीनगर लामाचौड़ में कांपलेक्स निगम क्षेत्र से बाहरी इलाकों में भवन निर्माण और कॉम्प्लेक्स की आ गई है बाढ़ *
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी कल दोपहर बाद कठघरिया से आगे नंदपुर में एक निर्माणाधीन कांपलेक्स में कसी गई शटरिंग लिंटर का भार सहन नहीं कर पाई और भर भराकर गिर गई।
शटरिंग के गिरने से नीचे खड़े दोनों मजदूरों पर सारा मलवा गिर गया l चीख पुकार मचने पर आसपास के लोगों ने बमुश्किल दोनों घायलों को बाहर निकाला l दोनों घायल मजदूर आपस में भाई है l
सूचना पर मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दोनों भाई शटरिंग वाले ठेकेदार के अधीन काम करते हैं l
इधर एसडीएम राहुल शाह ने घटनास्थल का जायजा लिया और कहा कि पहले भवन की और मैट्रियल की जॉच होगी तभी संभव हो पाएगा बताना कि भवन व्यावसायिक है या आवासीय l
एपी बाजपेई संयुक्त सचिव विकास प्राधिकरण हल्द्वानी ने कहा कि नंदपुर गांव में भवन निर्माण की अनुमति जिला पंचायत से ली गई थी या नहीं यह जांच की जाएगी l
ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण की अनुमति जिला पंचायत की ओर से दी जाती है l
महेश कुमार विश्नोई अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नैनीताल ने कहा _ नंदपुर में भवन निर्माण की अनुमति जिला पंचायत से ली गई थी या नहीं इसकी जांच के लिए बुधवार को संबंधित क्षेत्र के अवर अभियंता को मौके पर भेजा जाएगा l
यदि अनुमति नहीं होगी तो कानूनी करवाई की जाएगी l
विदित हो ग्रामीण इलाका होने व शासन प्रशासन में अच्छी पैठ रखने वाले व्यवसायियों ने लामाचौड़, नंदपुर, बच्चीनगर, कठघरिया में बेतरतीब तरीके से मॉल और शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण किया है और धड़ल्ले से हो रहा है l
जिम्मेदार कौन?
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
