

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(हमलावरों में कुछ हिस्ट्रीशीटर कुछ खुद को बदमाश घोषित किए हैं क्षेत्र में)
“पुलिस कप्तान की चेतावनी और पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं इन असामाजिक तत्वों को *
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी फिर असमाजिक तत्वों के हवाले होता जा रहा है महिला अपराध से लेकर चैन स्नैचिंग, स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़, स्कूली छात्रों से मारपीट और राह चलती महिला पर कमेंट करना यह अपराध हल्द्वानी में आए दिन हो रहे हैं l
जबकि पुलिस कप्तान ने पुलिस कर्मियों से लेकर सभी शहर और जिले में मुनादी की है ।
न अपराध सहन किए जाएंगे न अपराधी और न ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी
बावजूद इसके हल्द्वानी में असमाजिक तत्व हावी हो रहे हैं ।
कल देर रात बिड़ला स्कूल के पास सरेआम कार सवार युवकों पर जो ईंट पत्थर और गोली से हमला हुआ इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।
घटना सोमवार की रात की है सूत्र बताते हैं कि हमलावरों में कुछ हिस्ट्रीशीटर और कुछ खुद को क्षेत्र में बदमाश घोषित किए हुए हैं ।
और लडाई आपसी बर्चस्व कि है जो पिछले चार पांच सालों से चली आ रही है l
बताया गया कि हमला करने वाले युवक घायल थे ।
लेकिन वर्चस्व की जंग में खुद ईंट पत्थर और तमंचे लेकर बदला लेने निकले और बिड़ला स्कूल के पास कार सवारों को रोक धावा बोल दिया ।
घटना के वक्त उस मार्ग से जाने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई।
जिसको जहां जगह मिली वहीं दुबक गया l
भय पैदा करने को पहले हमलावरों ने हवाई फायर झोंका फिर दो गोली भास्कर नाम के युवक के पैर और कमर में मारी।
घटना को सरेराह अंजाम देकर जब असमाजिक तत्व गाली देते हुए गए तब घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
बता दें बिड़ला स्कूल के पास हाई सोसाइटी और पाश कालोनी है ।
यहां शहर के प्रतिष्ठित लोगों का आवास है।
कुछ लोगों को पुलिस प्रशासन को कोसते हुए और कुछ को यह कहते पाया कि पुलिस को क्या पता कि इस प्रकार की घटना हो जाएगी कहते सुना गया l
लेकिन समय रहते इन असामाजिक तत्वों को सजा या करनी का अंजाम न जताया गया ।
देर नहीं हल्द्वानी भी मिनी मुंबई बन जाए
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
