

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(जिले के हल्द्वानी, रामनगर एवं लालकुआं क्षेत्र में आज संपन्न होगी मॉकड्रिल)
(योगेश पांडे)
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मानसून के दौरान बाढ़ प्रभावित अति संवेनदशील क्षेत्रों में आपदा से निपटने एवं पूर्व तैयारी के मद्देनजर राज्य के पांच जिलों में यह मॉक ड्रिल की जा रही है।
मॉक ड्रिल सोमवार 30 जून को प्रातः राज्य के पांच जिलों, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर हरिद्वार और देहरादून में आयोजित की जा रही है।
नैनीताल जिले में आयोजित होने जा रही उक्त मॉकड्रिल के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपर जिला अधिकारी प्रशासन विवेक राय ने अवगत कराया कि
जिले के तहसील हल्द्वानी अंतर्गत देवखड़ी नाला में अतिवृष्टि से सूखे नाले में अचानक जल स्तर व पानी का वेग बढ़ने से उत्पन्न की स्थिति, चोरगलिया अन्तर्गत सूर्यानाला में भारी बारिश के दौरान नंधौर जलागम क्षेत्रान्तर्गत अचानक जल स्तर व पानी का वेग बढ़ने, रेलवे क्रांसिग के पास का क्षेत्र, लालकुआं में बारिश के चलते सार्वजनिक स्थान बाजार में जल भराव की स्थिति, रामनगर स्थित वन क्षेत्र से लगा पम्मापुरी क्षेत्र में पहाड़ी क्षेत्रों में अतिवृष्टि से रिहायशी क्षेत्रों से लगे नाले में जलस्तर व पानी वेग तीव्र होने से निकटवर्ती आवासों को खतरा, तथा रामनगर स्थित ग्राम चुकम में पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से कोसी नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से नदी के किनारे चुकम गांव में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो सकता है, इन स्थानों में मॉक ड्रिल के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्यों को कराया जाएगी।
इस हेतु सभी घटना स्थलों के लिए स्टेजिंग एरिया भी बनाए गए हैं।
जिसमें देवखड़ी नाला, लालकुआं रेलवे क्रासिंग क्षेत्र और चोरगलिया -सूर्यानाला क्षेत्र का स्टेजिंग एरिया तहसील परिसर हल्द्वानी को बनाया गया है, इसके अतिरिक्त तहसील रामनगर के दो क्षेत्रों पम्मापुरी क्षेत्र के लिए स्टेजिंग एरिया पीएनजीपी डिग्री कालेज रामनगर तथा तहसील रामनगर-चुकम गांव का स्टेर्जिंग एरिया जीआईसी मोहान रहेगा।
अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मॉकड्रिल में राजस्व, पुलिस,
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य आदि विभाग सम्मिलित होंगे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
