


(, हिमालय स्वराज सेवा ट्रस्ट समिति डारा विगत दो माह से लगातार हल्द्वानी में विभिन्न जगहों पर कराइ जा रही है भागवत कथा )









(योगेश पांडे)
हल्द्वानी हिमालय स्वराज सेवा ट्र्स्ट द्वारा कमलुवागांजा रोड त्रिमूर्ति मंदिर के निकट आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस पर प्रातःकालीन सर्वदेव पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें जजमान के रूप में मनोज जोशी, दीपा जोशी बैठे ।
पूजन का कार्य पंडित संतोष जोशी, राकेश पांडे,पारस बिष्ट के द्वारा सम्पन्न कराया गया।
आज कथा सुनाते हुए कथा व्यास योगेंद्र जोशी के द्वारा कहा गया कि हमारा शरीर पंच तत्वों से बना है।
फिर भी श्री रामजी कहते है कि ये अधम है,ये मलमूत्र का पात्र है हम कहते है कि ये मेरा है, मेरा शब्द अहम को दर्शाता है ।
इस लिये अहम को त्यागो, और हरी संकीर्तन में मन लगाओ, मनुष्य के जीवन में जो मोह है वही सबसे बड़ी विपत्तियों का कारण है ।
मोह को त्यागो और परमात्मा से प्रीत करो यही कलयुग में मानव के कल्याण का मार्ग है।
आज कथा में हिमालय स्वराज सेवा ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष ममता रूवाली, मुख्य सलाहकार प्रकाश जोशी, कोषाध्यक्ष हेम पंत, हर्ष वर्द्धन पांडे, पारश रूवाली,सहित छेत्रिय भगवतप्रेमीजन उपस्थित रहे।
