


(मोबाइल पर जब किसी को कॉल करते हैं तो चेतावनी आती है साइबर अपराधी बैंक सीबीआई या पुलिस अधिकारी का नाम ले कर सकते है आपसे ठगी, बैंक कभी अपनी कस्टमर को ऐसी किसी चीज के लिए फोन नहीं करता यह साइबर अपराधी हो सकते हैं बाद उसके आदमी जागरूक नहीं)









(योगेश पांडे)
हल्द्वानी अब आप कब होंगे जागरूक जगह जगह इस्तिहार के रूप में मोबाइल में कॉल करने पर चेतावनी के रूप में रात फोन संदेश प्रसारित होते हैं बाद उसके साइबर अपराधी आपके जागरूक न होने से आपको बना रहे हैं शिकार ठगी का। काठगोदाम निवासी 26 वर्षीय नेहा बेलवाल ने पुलिस को बताया कि उसने 2024 में क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक में आवेदन किया था। 22 अगस्त को युवतियों को क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुआ। तब से नेहा नाम की युवती ने कार्ड एक्टिव नहीं कराया था। 25 अगस्त को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। फोन कर्ता ने खुद को बैंक कर्मचारी बता क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने को कहा। नेहा ने बैंक की कस्टमर आईडी व अपने एकाउंट की जानकारी शेयर कर दी। इसके बाद अनजान कालर ने उसके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा नेहा ने वह भी शेयर कर दिया इसके बाद क्रेडिट कार्ड की लिमिट सेट कर करने को कहा और फोन कट गया। देर रात नेहा के मोबाइल पर एक लाख सैंतालीस हजार रुपए लेन देन का मैसेज आया तब नेहा को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई।
आपका जागरूक न होना साइबर अपराध को दे रहा है बढ़ावा। कहीं आप भी न आ जाएं इस प्रकार के धोखे में मजे की बात यह है कि समाज और ठगी पर मजाक बनाए जाने की डर से कितने लोग पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने जाते ही नहीं यह भी अपराधियों के हौसले बुलंद करता है। आप अपराध को खत्म करने के लिए कानून का प्रयोग करें। कानून और पुलिस इतनी कमजोर नहीं है कभी न कभी अपराधी शिकंजे में होंगे।
