

( न्यूज पोर्टल यू ट्यूब चैनल फेस बुक पेज हर खबर पर नजर का जताया आभार कहा कि जीत दर्ज कर आऊंगी तो हर समस्या का करूंगी निदान जो मेरे कार्य क्षेत्र में होगा, अब तक कुछ कार्य नहीं किए उस पर जताया अफसोस)









(योगेश पांडे)
नैनीताल/ हल्द्वानी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार पुराने प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य हो या क्षेत्र पंचायत सदस्य रूलिंग पार्टी द्वारा फिर दोहराने से पुराने समर्पित कार्यकर्ता क्षुब्ध और क्षेत्र में न शौचालय न पार्किंग न साप्ताहिक बाजार पर कोई सुविधा को देखते हुए प्रत्याशी बन सामने आ गए। इसमें एक चर्चित नाम पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा लाखन सिंह निगल्टिया की पत्नी उमा धपोला निगल्टिया का भी है। वह शैक्षिक योग्यता में एमएससी बीएड हैं।स्वच्छ छवि के लाखन सिंह निगल्टिया की पत्नी ने अब तक जिला पंचायत द्वारा क्षेत्र की अनदेखी पर अफसोस जारी कर कहा कि आपके आप जनता के आशीर्वाद से जीत कर आऊंगी और हर समस्या का करूंगी निदान जो मेरे कार्य क्षेत्र में होगा।अफसोस इस बात का भी कि भाजपा ने जमीनी नेताओं की अनदेखी कर टिकट उन्हें दिया जो पूर्व से चले आ रहे हैं।कहा यदि जनता ने आशीर्वाद देकर जीत दिलाई तो 24*7 सेवा के लिए तत्पर होंगी।
