


(24*7 रहते हैं ड्यूटी में और बिजली बिल बकाया होने पर कारवाई भी करते हैं तुरंत, अपने इस कर्तव्य निष्ठा से कुछ की आंखों में खटकते हैं ।अरे भाई गैस भरते हो ,गाड़ी में तेल भी डालते हो, बीड़ी पान गुटखा में भी करते हो खर्च, कुत्ता भी पाला है महंगा, तो पानी बिजली का बिल समय से जमा कर दो)









(योगेश पांडे)
विद्युत विभाग के अभियंता पंकज पंत अपनी ड्यूटी को समय से निभाने की वजह से फर्ज की मिशाल बने हैं। **24*7 रहते हैं वर्क में**एक खासियत उनमें यह भी है यदि किसी ने बिल बिजली का भुगतान समय से नहीं किया और चढ़ गया बकाया बिल विभाग पर तो अभियंता पंकज पंत लाइन काटने में भी देर नहीं लगाते । अपने इन्हीं क्रिया कलापों के चलते वह कुछ लोगों की आंखों की किरकिरी भी बने हैं।और फर्ज इस प्रकार निभाते हैं कुछ समय से लोहरिया साल तल्ला गली नंबर छः के लोग एक फेस में विद्युत सप्लाई आने से पावर संकट से जूझ रहे थे। पार्षद प्रमोद पंत ने अभियंता पंकज पंत को सूचित किया तो पंकज पंत अभियंता ने अपनी टीम संतोष, भगवान दास, अरविंद, सोनू, सत्येंद्र राजीव प्रमोद को ले तुरंत फेस की सप्लाई ठीक करवाई। पार्षद प्रमोद पंत ने उनकी इस कार्यशैली के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और गली नंबर छः के निवासियों ने उनका व उनकी टीम का आभार जताया।
