


(शांत और मिलनसार स्वभाव के रमेश चंद्र सिंह ईस्ट देव मंदिर खुजैठी के हैं पुजारी हरेला पर्व पर ग्रामीणों के साथ मिलकर की पूजा मांगा आशीर्वाद क्षेत्र की जनता के हित व संपूर्ण विश्व का कल्याण हेतु)**पूर्व में रमेश चंद्र सिंह रमेश पडियार अभिभावक संघ अध्यक्ष पीएम श्री इंटर कॉलेज भिड़ापानी के रह चुके हैं तब भी किया संघर्ष और लगवाया हैंड पंप**









(योगेश पांडे)
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हर जगह विकास कार्यों की अनदेखी और सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य जंगली जानवरों से परेशान हो कुछ ऐसे नए प्रत्याशी इस बार चुनाव मैदान में उतर आए हैं जिनके अंदर कुछ करने की क्षमता है और शिक्षित हैं । ऐसे ही एक उदाहरण है ग्राम पंचायत पंतौली तल्ली से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी चुनाव चिन्ह ईट रमेश चंद्र सिंह रमेश पडियार ।हर खबर पर नजर न्यूज पोर्टल यू ट्यूब चैनल फेस बुक पेज से उन्होंने योगेश पांडे को बताया कि पूर्व में वह पीएम श्री इंटर कॉलेज भिड़ापानी में अभिवाहक संघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं । पहले इस विद्यालय का नाम राजकीय इंटर कॉलेज भिड़ापानी था उनके अथक प्रयास के बाद इस विद्यालय का नाम पीएम श्री इंटर कॉलेज भिड़ापानी पड़ा तब से कॉलेज की स्थिति में बहुत सुधार आया है ।उन्होंने उस कार्यकाल में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए कालेज में मंडी समिति द्वारा हैंड पंप भी लगवाया ।
उन्होंने बताया कि वह सन् 2018 से 2023 तक अभिवाहक संघ के अध्यक्ष रहे।उन्होंने कहा पूर्व में उनकी भाभी श्री भी ग्राम प्रधान 2003 से 2008 तक रह चुकी हैं उनके कार्यकाल में जो कार्य किए गए आज उनकी भी अनदेखी की जा रही है। सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में डॉक्टर नहीं एएनएम के भरोसे चल रहे हैं केंद्र पूर्व में उनके पूर्वजों ने पडियार परिवार ने अस्पताल के लिए भूमि दान दी थी जिसकी रजिस्ट्री मभी उन्होंने अस्पताल के लिए करवा दी लेकिन अब तक कोई कारवाई अस्पताल बनाने को लेकर नहीं हुई ।हर जगह शराब नशा, युवा बेरोजगार,महिलाओं पर अत्याचार से क्षुब्ध होकर वह ग्राम पंचायत पंतौली तल्ली से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी चुनाव चिन्ह ईट लेकर जनता के सामने आए हैं। उन्होंने बातचीत करने हुए भरोसा दिलाया कि यदि जनता मुझे अपना आशीर्वाद व सहयोग देकर चुनाव जितवा देती है तो वादा करता हूं वह सभी कार्य जो मेरे कार्य क्षेत्र में आते हैं उन्हें शीघ्र ही पूर्ण करूंगा 24*7 मैं जनता कि सेवा में समर्पित रहूंगा।
