

(योगेश पांडे)










हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र के जसपुर खोलिया निवासी लक्ष्मण सिंह ने अपने छोटे भाई 42 वर्षीय सूरज सिंह देउपा के दो महीने से लापता होने की रिपोर्ट थाना चोरगलिया में दर्ज कराई है। लक्ष्मण के अनुसार, सूरज रोज की तरह घर से घूमने निकला था, लेकिन उस दिन के बाद वह वापस नहीं लौटा। लक्ष्मण ने बताया कि सूरज के मोबाइल पर कई बार कॉल की गई, जिस पर लगातार घंटी जाती रही, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। सूरज पूर्व में भी कभी-कभार घर से बाहर जाता था, लेकिन हमेशा संपर्क में रहता था। इस बार दो महीने बीत जाने के बावजूद कोई संपर्क नहीं हो सका है। परिजनों ने आशंका जताई है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
