


(अमित हत्याकांड सिर और कलाई कटी मिली थी लाश, विधायक लालकुआं डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट व भाजपा नेत्री बरेली ममता गंगवार भी परिवार के समर्थन में पहुंचे)









(योगेश पांडे)
हल्द्वानी गौलापार पांचवीं में पड़ने वाले दस वर्षीय अमित की हत्या पुलिस के लिए सरदर्द बनी है। ऐसे में बुधवार को सुबह से अमित के स्वजन व लोग भीड़ जुटा काठगोदाम चौकी पहुंच गए करीब चार पांच घंटे तक पुलिस और आक्रोशित जनता में तू तू मैं मैं होते रही। सीओ सीटी नितिन लोहनी ने वहां पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया और सहयोग कि अपील भी की ताकि जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो सके। लेकिन भीड़ कभी हाइवे जाम कभी चौकी पर हंगामा करने लगी यह देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं जिस संदिग्ध को पुलिस सोमवार को पकड़ कर लाई थी उसे चौकी के पास ही एक भवन में पूछताछ के लिए रखा था। बढ़ती भीड़ के आक्रोश को देखते हुए उसे एंबुलेंस में सकुशल अन्यत्र पुलिस द्वारा पहुंचाया गया। मूल रूप से बरेली जिले के ग्राम अमौर थाना शाही निवासी खुपकर्ण मौर्य गौलापार पश्चिमी खेड़ा में एक व्यक्ति के वहां बटाई का कार्य करते हैं। सोमवार दोपहर उनका दस वर्षीय पुत्र अमित अपने चाचा नानक चंद मौर्य से पचास रुपए लेकर कोल्ड ड्रिंक पीने दुकान गया था लेकिन वह शाम तक वापस नहीं आया। तब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो उसमें एक संदिग्ध युवक बच्चे का पीछा करते दिखा । पुलिस ने उसे और उसके स्वजनों को रात में ही हिरासत में ले लिया उसके घर के बाहर अमित की चप्पल भी बरामद हुई थी। मंगलवार को पुलिस को उसके घर से कुछ दूर जमीन के अंदर दफन अमित का शव मिला जिसके सिर और कलाई गायब थी। पुलिस इस हत्याकांड से पहले से ही परेशान है ऊपर से संदिग्ध परिवार कुछ भी बताने को तैयार नहीं है अमित का सिर और कलाई भी बरामद नहीं हुई। पुलिस के लिए यह हत्याकांड एक चुनौती बन गया है। बुधवार को फिर फोरेंसिक टीम लेकर शव मिले स्थान पर गई और साक्ष्य जुटा जांच को भेज दिए।
