

(योगेश पांडे)










हल्द्वानी। परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर प्रवर्तन अभियान चलाया गया। जिस दौरान कुल 27 चालान किए गए और 2 टैक्सी सीज की गईं। चालानी कार्रवाई में निजी बसें और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का भी चालान किया गया। आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने बताया कि सोमवार रात और मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र सिंगवान और परिवहन कर अधिकारी अनुभा आर्या के नेतृत्व में विभिन्न मार्गों में अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
