

(योगेश पांडे)










जनपद नैनीताल में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते कई मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है। रामनगर–धनगढ़ी मार्ग पर धनगढ़ी क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण रास्ता बंद कर दिया गया है। इसी प्रकार, क्वारब मार्ग पर भारी मलवा आने से आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। चोरगलिया क्षेत्र में सूर्यनाला व शेरनाला में जलस्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण वहां का मार्ग भी बंद कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, रूसी बायपास–1 पर भी मलवा आने के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
प्रशासन की सभी टीमें इन स्थानों पर तैनात हैं और मार्गों को सुचारू करने के प्रयास लगातार जारी हैं। जैसे ही रास्ते खुलेंगे, जनता को सूचना प्रदान की जाएगी। इस बीच, प्रशासन जनता से अपील करता है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें। मार्गों पर लगातार मलवा और पानी आने की संभावना बनी हुई है, इसलिए केवल अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
