

(योगेश पांडे )










गौलापार क्षेत्र के पश्चिमी खेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 10 वर्षीय बालक अमित मौर्य की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। आरोपी और मृतक का घर मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। अमित के पिता, खूबचरण मौर्य मूल रूप से बरेली के रहने वाले हैं और वर्तमान में गौलापार क्षेत्र में बटाईदार के रूप में खेती करते हैं।
अमित सोमवार (कल) से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई थी। आरोपी ने हत्या के बाद अमित के शव को अपने घर के पीछे खेत में दफना दिया था। हत्या इतनी क्रूर थी कि अमित का सिर धड़ से अलग कर दिया गया। अभी तक उसका सिर बरामद नहीं हो सका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के समय आरोपी की शर्ट खून से सनी हुई थी। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी पश्चिमी खेड़ा का ही निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
