

(योगेश पांडे)










(प्रशाशन मुस्तैद, नैनीताल बागेश्वर चम्पावत सम्पूर्ण जिले में स्कूल कॉलेज बंद आज पिथौरागढ़ जिले के धारचूला डीडीहाट व मुनस्यारी ब्लॉक के इंटर तक के स्कूल बंद)
(योगेश पांडे) उत्तराखंड कल रविवार को हुई बारिश ने आफत ला दी जिले में कई मकान दरक गए हैं। नैनीताल निवासी दो लोग भुजियाघाट के पास झिमार गधेरे की चपेट में आकर स्कूटी सहित बह गए।
लेकिन गनीमत यह रही कि कुछ दूर बहने के बाद उन्हें सकुशल बचा लिया गया। उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र में लेवड़ा नदी उफान पर आने से बाढ़ की स्थिति आ गई रविवार सुबह बाढ़ का पानी बेरिया रोड तक आ गया। ग्राम खमरिया निवासी ग्यारह वर्षीय यश अपने चार पांच दोस्तों के साथ बाढ़ देखने जा रहा था सड़क में हुए गड्ढे में गिरने से वह बाढ़ की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट लिपुलेख हाइवे सहित कई मार्ग भूस्खलन व मलवे की चपेट में आ गए हैं । चीन सीमा का संपर्क भी भंग हो गया है। काली नदी का जलस्तर भी चेतावनी की सीमा पार कर गया है। अल्मोड़ा जिले में क्वारब के पास पहाड़ी खिसकने से यातायात तीन घंटे बाधित रहा। वर्षा के पूर्वानुमान के अनुसार आज चार अगस्त को नैनीताल बागेश्वर चम्पावत जिले में सम्पूर्ण स्कूल कॉलेज बंद व पिथौरागढ़ जिले में डीडीहाट मुनस्यारी व धारचूला ब्लॉक के इंटर तक के स्कूल बंद हैं। प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी एहतियात बरती हुई है। एनडीआरएफ व रेस्क्यू टीम मुस्तैद है। लेकिन आप यात्रा मौसम को देखते हुए करें। कहीं यात्रा दुःखद न बन जाए।
