

(योगेश पांडे)










हल्द्वानी, हल्दूचौड़ और लालकुआं क्षेत्रों में 10 हजार से अधिक राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। खाद्य विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई का कारण कार्डधारकों द्वारा अनिवार्य ई-केवाईसी न कराना बताया गया है। इसके चलते इन लाभार्थियों को सस्ता गल्ला दुकानों से मिलने वाला मुफ्त व सब्सिडी वाला राशन अब बंद हो गया है।
भारत सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिक (सफेद कार्ड) और अंत्योदय (गुलाबी कार्ड) परिवारों को निश्शुल्क गेहूं, चावल और रियायती दर पर नमक दिया जाता है। ई-केवाईसी की प्रक्रिया एक साल पहले अनिवार्य की गई थी, लेकिन कई लाभार्थियों ने इसे पूरा नहीं किया।
खाद्य विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर से ऐसे कार्ड हटाए जाने के बाद अब उपभोक्ता बड़ी संख्या में खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय और सीएससी केंद्रों में ई-केवाईसी कराने पहुंच रहे हैं। क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे के अनुसार, अब प्रतिदिन 30 से 40 लोग ई-केवाईसी कराने के लिए कार्यालय आ रहे हैं।
