

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( योगेश पांडे)
देहरादून। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की बहनों को खास तोहफा दिया है। 9 अगस्त को बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इस संबंध में परिवहन निगम ने आदेश जारी कर दिया है, जिसके तहत यह सुविधा केवल राज्य की सीमाओं के भीतर लागू होगी। यानी उत्तराखंड राज्य के भीतर चलने वाली रोडवेज बसों में महिलाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। सरकार के इस फैसले को महिलाओं की सुविधा और पारिवारिक रिश्तों की मजबूती के कदम के तौर पर देखा जा रहा है। रक्षाबंधन पर हर साल बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों से मिलने के लिए लंबी दूरी तय करती हैं। ऐसे में यह निर्णय उनके लिए राहतभरा साबित होगा। परिवहन निगम ने सभी डिपो को निर्देश दिए हैं कि 9 अगस्त को महिलाओं से किराया न लिया जाए और उन्हें सुचारु रूप से यात्रा की सुविधा दी जाए।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
