

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(योगेश पांडे)

उत्तराखंड के पहाड़ों में इंसान और वन्यजीव के बीच टकराव लगातार बढ़ रहा है। कोटद्वार के पोखड़ा रेंज स्थित श्रीकोट गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना हुई, जहां गुलदार के हमले में चार साल की बच्ची की जान चली गई। इस हादसे के बाद पूरे परिवार और गांव में कोहराम मच गया है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, रात करीब आठ बजे जितेंद्र रावत की चार वर्षीय पुत्री पर गुलदार ने हमला कर दिया। तेंदुआ बच्ची को घसीटकर अपने साथ ले गया। अचानक हुए हमले से घर और गांव में अफरातफरी फैल गई।
शव घर से कुछ दूरी पर मिला
परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत बच्ची की तलाश शुरू की। कुछ दूरी पर खोज के दौरान मासूम का शव बरामद हो गया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन है।
वन विभाग की टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। विभाग की ओर से गुलदार की निगरानी और सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
