

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे )
Chamoli News: Disaster: चमोली जिले के नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में भारी वर्षा के चलते मलबा आने से बड़ा हादसा हो गया। घटना में छह मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार पांच लोग लापता हैं, जबकि दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पहुंच चुकी है, वहीं एनडीआरएफ की टीम भी गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) ने बताया कि मौके पर मेडिकल टीम और तीन 108 एम्बुलेंस भेज दी गई हैं ताकि घायलों को तुरंत उपचार मिल सके।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
