

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का 75वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन शनिवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। अधिवेशन में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 277 करोड़ 84 लाख रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने फरवरी 2026 से दूध के रेट में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की। साथ ही दुग्ध उत्पादकों और पशुपालकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की जानकारी दी।
लगभग पांच घंटे तक चले अधिवेशन का शुभारंभ मेयर गजराज सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, भाजपा प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल और दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम के दौरान दुग्ध उत्पादकों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर विस्तृत चर्चा हुई और समाधान के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए। अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों और दुग्ध उत्पादकों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका लाभ हर स्तर तक पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों के पशुपालकों, दुग्ध समितियों के सचिवों और महिलाओं के लिए संघ ने विशेष योजनाएं शुरू की हैं। दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि भी समय पर उत्पादकों को प्रदान की जा रही है। अधिवेशन के दौरान दुग्ध संघ की स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट दुग्ध उत्पादकों को सम्मानित किया गया। लालकुआं के लालूपुर वासी कृपाल सिंह को एक वर्ष में 68,536 लीटर दूध उत्पादन के लिए गोकुल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा तीन पर्वतीय और तीन मैदानी क्षेत्रों के दुग्ध उत्पादकों को भी सर्वाधिक उत्पादन के लिए सम्मान मिला।
अधिवेशन में मंडी परिषद चेयरमैन अनिल कपूर डब्बू, डेयरी विकास विभाग के निबंधक अशोक जोशी, प्रबंध निदेशक संजय उपाध्याय, सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, दुग्ध संघ के संचालक मंडल, और सैकड़ों दुग्ध समिति अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक प्रशासन संजय भाकुनी ने किया।
अध्यक्ष मुकेश बोरा ने सभी अतिथियों और दुग्ध उत्पादकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ की योजनाओं का लाभ लेकर उत्पादक अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
