

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(नैनीताल जिले के नए डीएम के सामने चुनौतियां बहुत)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ नैनीताल जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल मंगलवार आज 11 बजे कलेक्ट्रेट में अपना विधिवत कार्यभार ग्रहण करेंगे। परंपरा अनुसार वह कोषागार का निरीक्षण भी करेंगे। निवर्तमान जिलाधिकारी वंदना सिंह सोमवार को कार्य मुक्त हो गई हैं। नए जिलाधिकारी हल्द्वानी पहुंच चुके हैं।नए जिलाधिकारी के तेवरों और कार्य करने के ढंग को लेकर आम जनमानस से लेकर विभागीय अधिकारियों में उत्सुकता है। 2011बैच के आई ए एस ललित मोहन रयाल नैनीताल जिले में अपर जिलाधिकारी, संभागीय खाद्य निरीक्षक एवं अल्मोड़ा जिले में एस डी एम रह चुके हैं। नए जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।निम्न चुनौतियां हैं नए जिलाधिकारी के सामने। 1 नैनीताल में मालरोड सहित संवेदन शील पहाड़ियों के ट्रीटमेंट के लिए डीपीआर बना बजट मुहैया कराना। 2 नैनीताल में पर्यटन सीजन में पार्किंग समस्या का समाधान।3 नैनीताल में पर्यटन के साथ साथ सुंदरीकरण के कार्य को पूर्ण कराना।4 कैंची धाम बाईपास सहित अन्य सुविधाएं जुटाना।5 हल्द्वानी नैनीताल हाइवे सहित जिले में सड़कों की दशा सुधारना।6 ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार वह भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना।7 आपदा में हुई क्षतिग्रस्त संपतियों का पुनर्निमाण कार्य तेजी से पूर्ण कराना वह नशा मुक्त जिला देना जिसमें स्मैक इंजेक्शन वह जिले में प्रतिबंधित बिकने वाली दवाई।8 रेखीय विभागों के बीच आपसी तालमेल बेहतर बनाना।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
