

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(उत्तराखंड में शिक्षा के केंद्र बनेंगे न कि कट्टरता के केंद्र)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ कुमाऊं महोत्सव द्वार के मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि पांच सौ वर्ष कबीलों वाली सोच में जकड़े रहने के बजाय उत्तराखंड में प्रत्येक बच्चों को ज्ञान विज्ञान और संस्कारों से जुड़ना चाहिए। शिक्षा के नाम पर किसी भी बच्चे से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 230 मदरसे बंद करा कर मैंने साफ संदेश दिया है कि उत्तराखंड में शिक्षा के मंदिर बनेंगे न कि कट्टरता के केंद्र। मदरसा बोर्ड खत्म किया गया है केवल वही मदरसे आगामी सत्र से चलेंगे जिनमें उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड का पाठ्यक्रम होगा।मुख्यमंत्री ने वनभूलपुरा के फरवरी 2024 के दंगों को यादकर कहा कि दंगों की राजनीति करने वालों को सख्त कानून बनाकर सबक सिखाया है। मेरी स्पष्ट नीति है जो कानून को मानता है वह हमारा है जो नहीं वह किसी का नहीं। कुमाऊं महोत्सव द्वार उत्तराखंड की संस्कृति को पुनः स्थापित कर रहा है। मुझे इस मेले को लेकर उत्साह है और गर्व भी।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
