

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










योगेश पांडे
नानकमत्ता (उत्तराखंड): शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब यूपी के संभल और अमरोहा जिले के सात मजदूर दिवाली मनाने अपने घर लौट रहे थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार संभल जिले के हसनगढ़ निवासी गुरुमुख (17) पुत्र राजेंद्र, शीशपाल (22) पुत्र महावीर, जयवीर (31) पुत्र श्यामलाल, जयवीर पुत्र धर्मेंद्र, पुरुषोत्तम और अमरोहा निवासी अखिलेश सभी सड़ासड़ीया क्षेत्र से दिवाली की छुट्टी में घर लौट रहे थे। इसी दौरान नानकसागर डैम से पहले एक मोड़ पर, सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई।हादसा इतना जोरदार था कि ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर सवार सातों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही नानकमत्ता पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाकर सभी घायलों को खटीमा उप-जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुरुमुख और जयवीर (पुत्र श्यामलाल) की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं शीशपाल की हालत गंभीर होने के चलते उसे हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही सितारगंज के पास एंबुलेंस में उसकी भी मौत हो गई। बाकी घायलों — जयवीर (पुत्र धर्मेंद्र), प्रदीप और पुरुषोत्तम का अस्पताल में इलाज चल रहा है। चारों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है…और पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।ये मजदूर सड़ासड़ीया में काम करते थे और त्योहार पर अपने घर लौट रहे थे। लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने न सिर्फ चार परिवारों की खुशियां छीन लीं…बल्कि पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है…जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
