

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(नाबालिक और घर की परिस्थिति समझ बड़े भाई के सुपर्द किया पुलिस ने)
(योगेश पांडे)
शराब की तस्करी कर रहे राजपुरा निवासी एक नाबालिक को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास 96 पाउच अंगूर की मसालेदार शराब बरामद की गई। नाबालिक के माफी मांगने पर वह पिता के निधन के कारण मां का इलाज कराने को यह कार्य करने की बात बताने पर पुलिस ने राजेंद्र नगर निवासी उसके बड़े भाई को नाबालिक को सौंप दिया। कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि नगर निगम के पास पुलिस गश्त कर रही थी। स्कूटी सवार एक युवक स्टेडियम रोड से नैनीताल रोड को आ रहा था। पुलिस को देखते ही वह घबरा गया और स्कूटी मोड़ने लगा शक होने पर उसे पकड़ जब तलाशी ली गई तो स्कूटी में शराब के 96 पाउच पाए गए। स्कूटी को सीज कर दिया गया है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
