

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
देहरादून: राजधानी देहरादून में एक ही दिन में दो अलग-अलग गंभीर घटनाओं ने शहर को दहला दिया। पहली घटना दून अस्पताल के गेट नंबर पांच के पास हुई, जहां एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। दूसरी घटना आराघर क्षेत्र की है…जहां तेज़ रफ्तार कार सवारों ने दो पुलिसकर्मियों को रौंद दिया और मौके से फरार हो गए।घटना दून अस्पताल के गेट नंबर 5 के पास हुई जहां एक युवक को पेट में गोली लग गई। गोली लगने के बाद युवक को तुरंत अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया गया…जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई।घायल युवक की पहचान दिशांत के रूप में हुई है। चिकित्सकों के ने कहा कि गोली पेट में लगी थी..जिससे उसकी स्थिति नाजुक हो गई। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) रेफर कर दिया गया है।
गोली कैसे और किन हालात में चली, फिलहाल इसकी जांच जारी है।दूसरी घटना देहरादून के आराघर क्षेत्र में घटी, जहां कार सवारों ने दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
दोनों ही घटनाओं ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है। अस्पताल गोलीकांड में शामिल व्यक्ति की पहचान और हमले की वजह जानने की कोशिश की जा रही है, वहीं आराघर की घटना में आरोपी कार सवारों की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
