

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(अधिकारियों को गुणवत्ता से कार्य करने के दिए निर्देश )
(योगेश पांडे)
ओखलकांडा ब्लॉक के छिड़ाखान से अधोड़ा – मीडार मोटर मार्ग लम्बे समय से खराब था ।दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। क्षेत्र के लोगों को अपना सामान व अवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की माग की। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री से दीवारों का निर्माण, सोलिंग, चौड़ीकरण, डामरीकरण करने की मांग की। विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत छिड़ाखान से डालकन्या – अधोड़ा-मीडार मोटर मार्ग पर सोलिंग ,सुधारीकरण,डामरीकरण चौड़ीकरण के लिए पीएमजीएसवाई फेश 3 के अंतर्गत 25 किमी. मोटर मार्ग के लिए 19करोड़ स्वीकृत कराकर निर्माण कार्य शुरू हुआ है ।आज विधायक कैड़ा ने छिडाखान से अधोड़ा, मीडार मोटर मार्ग पर हो रहे डामरीकरण कार्य का स्थलीय निरक्षण किया ।विधायक कैड़ा ने अधिकारियो को डामरीकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। विधायक कैड़ा ने कहा दीवारों का निर्माण, सोलिंग, चौड़ीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा डामरीकरण कार्य प्रगति पर है।मोटर मार्ग पर कार्य पुर्ण होने के बाद डालकन्या , अधोड़ा, सुवाकोट, पोखरी, अमजड, मीडार, पदमपुर सहित रीठा साहिब चंपावत के लोगो को लाभ मिलेगा। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो जायेगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
