

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( बाहरी पर्यटकों को खुली हवा में सांस लेना पड़ेगा महंगा)
(योगेश पांडे)
नैनीताल/ उत्तराखंड सरकार जल्द ही बाहरी प्रदेश के पर्यटकों के वाहनों से ग्रीन सेस वसूल करेगी। चार पहिया वाहनों को 80 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे। अब तक नैनीताल में प्रवेश पर टोल टैक्स के रूप में 300 रुपए और पार्किंग के 500 रुपए चुकाने पड़ते थे अब 80 रुपए और बड़ा 880 रुपए चुकाने होंगे। इस कारण बाहरी पर्यटकों के लिए खुली हवा में सांस लेना मंहगा होने वाला है।दिल्ली आदि क्षेत्रों में प्रदूषण अधिक होने पर दिल्ली सहित अन्य राज्यों के लोग गर्मियों में पहाड़ी क्षेत्रों का रुख करते हैं। इनमें से अधिकांश की पहली पसंद नैनीताल होती है। सरकार दिसंबर से राज्य में ग्रीन सेस लागू करने की तैयारी में है। जिसका सीधा असर बाहरी राज्यों के पर्यटकों में पड़ने वाला है। नैनीताल की शांत वादियों में पर्यटकों को सकून तो अवश्य मिलेगा पर खुली हवा में सांस लेना जेब पर भारी भी पड़ेगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
