

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

गौला पुल पर आवाजाही बंद होने से बिगड़ी यातायात व्यवस्था,सुबह से शाम तक जाम ही जाम। बढ़ गया काठगोदाम पुल पर वाहनों का दवाब, स्थानीय लोगों संग पर्यटकों व परीक्षार्थियों ने झेला जाम का दंश। एसपी यातायात हरवंश सिंह ने कहा,,शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पहले ही रुट डाय वर्जन किया गया था। गौला पुल का मार्ग बंद होने पर दूसरे पुल पर यातायात का दवाब बढ़ा है। वीकेंड पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों का दवाब बढ़ा है।जाम को समय से खुलवा दिया गया था।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
