

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(योगेश पांडे)

देहरादून: भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों पर अपने कई उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकास नीतियों पर जनता की मुहर है और इससे राज्य में विकास की रफ्तार और तेज होगी।
प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने इसे गांवों में “ट्रिपल इंजन” विकास की शुरुआत बताते हुए सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि नामांकन के दिन ही बड़ी संख्या में प्रत्याशियों की जीत से यह स्पष्ट हो गया था कि ग्रामीण मतदाता अपने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं। यही वजह रही कि कई जिला और क्षेत्र पंचायतों में भाजपा प्रत्याशियों के सामने कोई अन्य उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरा। भट्ट ने भरोसा जताया कि शेष सीटों पर भी भाजपा की जीत सुनिश्चित है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने भी इस जीत को गाँवों में खुशहाली बढ़ाने वाला कदम बताया। उन्होंने जानकारी दी कि सभी 12 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों और 83 ब्लॉक प्रमुख पदों पर पार्टी उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इनमें उत्तरकाशी से रमेश चौहान, पिथौरागढ़ से जितेंद्र प्रसाद, उधम सिंह नगर से अजय मौर्या और चंपावत से आनंद सिंह अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध विजयी हुए हैं।
इसी तरह, ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी भाजपा को बड़ी सफलता मिली है। चंपावत से अंचला बोरा, काशीपुर से चंद्रप्रभा, सितारगंज से उपकार सिंह, खटीमा से सरिता राणा, भटवाड़ी से ममता पंवार, डुंडा से राजदीप परमार, जाखणीधार से राजेश नौटियाल, चंबा से सुमन सजवाण, विकासनगर से नारायण ठाकुर, पाबौ से लता देवी और ताकुला से मीनाक्षी आर्य निर्विरोध चुनी गई हैं। पार्टी का कहना है कि यह जनसमर्थन विकास के प्रति जनता के विश्वास का प्रमाण है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
