


हर खबर पर नज़र
हल्द्वानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74 वें जन्मदिन पर वह 03 मोदी सरकार के सफलतम सौ दिन पूर्ण होने पर 17 सितंबर को भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में भाजपा नेता खिलेन्द्र चौधरी मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने भाजपा के अब तक हुए कार्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किए गए कार्य धरातल पर देखने को मिलेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ के आवास लाभार्थी को उपलब्ध कराए हैं। व्यापार बढ़ाने के लिए विदेशी कंपनियों को कारपोरेट टैक्स कम किया गया है। नेशनल इंडस्ट्रियल कोरिडोर, मुद्रा ऋण दस लाख से बढ़ाकर बीस लाख कर दिया गया है। दो लाख करोड़ रुपए के प्रधानमंत्री योजना के तहत युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। हिमाचल को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में चौड़ीकरण तथा सड़कों का सुदृढ़ीकरण करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को उत्तराखंड व उत्तराखंड के लोगों से प्यार है अगले आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा ।









उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा न तो विपदा के पास न नेता न नेतृत्व है। विपक्ष खाली बयानबाजी के सिवाय कुछ नहीं कर सकता। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा सह प्रदेश मीडिया प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, निवर्तमान महापौर डाक्टर जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, दर्जा राज्यमंत्री दीपक मेहरा, भाजपा प्रदेश महामंत्री नवीन भट्ट आदि उपस्थित रहे।

