

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
हल्द्वानी ,सबको रोजगार,घर परिवार देने वाली हल्द्वानी की जनता यहां कुछ बाहरी तत्वों की करनी से है परेशान। समय समय पर प्राइवेट बस अड्डा खिसकते खिसकते लालडाट पर आ गया। जैसे तैसे प्राइवेट बस संचालक एक गाड़ी निकाल सवारी भरते है।वापस आने पर निकट प्लाट में बस खड़ी करते हैं। लेकिन यहां पर ई-रिक्शा व आटो वालों ने माहौल खराब कर रखा है। इनमें अधिकांश ई-रिक्शा वाले बाहरी व्यक्ति हैं, जिन्होंने ई-रिक्शा किराए पर ले रखें हैं। जैसे ही रामनगर, बाजपुर, काशीपुर की बस आती है।यह आटो वाले सवारी के लिए बीच सड़क पर अपने आटो एक के बाद ऐसे खड़े करते हैं कि सड़क पर कुसुमखेड़ा तक लग जाता है जाम।
जिस कारण आम जनमानस परेशान हो जाता है। विदित हो इन्हीं आटो चालकों में से दो चालक युवती व महिला से दुष्कर्म कर चूके हैं। स्थानीय दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इन आटो वालों की करनी से दुकान चलाना मुश्किल हो गया। कभी कभी आने वाली सवारियों से इस कदर बदतमीजी करी जाती है। कुछ आटो वाले दबंगई दिखा सिर्फ अपने आटो में बैठने के लिए महिलाओं व युवतियों पर दबाव बनाते हुए देखे गए हैं। कारवाई की अपेक्षा।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
