

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

अब्दुल्ला पेट्रोल पंप से लालडाट तिराहे तक नगर निगम द्वारा लगाई स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है उससे आगे की लाइट जली रहती है। पिछले बीस दिनों से यह लाइटें खराब पड़ी है। नगर निगम के किसी कर्मचारी ने जहमत नहीं उठाई। स्थानीय दुकानदार व निवासी दिनेश जोशी ने बताया कि हमने इस संदर्भ में पार्षद से शिकायत करी तो उन्होंने नगर निगम अब हमारी नहीं सुनता बताया। जानकारी के अभाव में नगर निगम के शिकायती नंबर का भी लोग प्रयोग कम करतें हैं। नगर निगम का शिकायत नंबर 8882610000 है। इस पर विद्युत, सफाई संबंधी या अन्य सेवाओं की शिकायतों को आप दर्ज करा सकते हैं।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
