

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

मामला हल्द्वानी ऊंचा पुल हिम्मत पुर मल्ला वार्ड नंबर 40 का है। यहां के निवासी नवीन पतलिया के खेत में मिंटू शर्मा नाम का व्यक्ति झोपड़ी बना कर मेहनत मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है। आज सुबह सात बजे वह अपने खेत में कार्य कर रहा था।उसकी पत्नी भी बाहर काम कर रही थी। अचानक शार्ट सर्किट होने से झोपडी की घास ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते घर में रखे सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। कुछ ही मिनटों में सब स्वाहा पार्षद प्रमोद पन्त ने तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी।जब तक फायर वाहन मौके पर पहुंचता सारा सामान जल कर राख हो गया था। इसी अफरा तफरी व सामान बचाने के चक्कर में मिंटू शर्मा की पत्नी भी झुलस गई। मौके पर पुलिस अधिकारी व पटवारी भी आ गये थे। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि आग किन कारणों से लगी कहा नहीं जा सकता लेकिन लोगों ने बताया कि शाट सर्किट ही कारण है। इधर निवर्तमान पार्षद प्रमोद पन्त,अजय पतलिया,राम सिंह,तेजा सिंह, नवीन पतलिया आदि लोग मौके पर मौजूद थे।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
