

हर खबर पर नज़र

मुकेश बोरा पर दुष्कर्म व छेड़छाड़ के मामले में पोक्सो व अन्य धाराओं में केस दर्ज है। मुकेश बोरा के वकील ने पहले गिरफ्तारी पर रोक के लिए याचिका लगाई जिस पर सुनवाई को न्यायलय ने मना कर दिया।उसके बाद अग्रिम जमानत की याचिका दायर की जिस पर आज न्यायमूर्ति रविन्द्र एठाणी की एकल पीठ पर सुनवाई हुई। सरकार और पीड़ित पक्ष के पुरजोर विरोध व दलिल सुनने के बाद खंडपीठ ने अग्रिम जमानत देने से इंकार किया साथ ही पुलिस को अपराधी को जल्द पकड़ने के आदेश जारी कर दिए। विदित हो पुलिस की पांच टीमें लगातार मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए दिन रात एक कर रही है। या पुलिस का सूचना तंत्र कमजोर है या मुकेश बोरा अधिक शातिर बढी आसानी से दो बार पुलिस को चकमा दे चुका है मुकेश बोरा।












